दूसरे चरण में 27 सीटों पर RJD-BJP के बीच चुनावी टक्कर, तेजस्वी-तेजप्रताप के भाग्य का होगा फैसला

11/1/2020 5:23:55 PM

पटनाः बिहार विधानसभा की 94 सीटों पर दूसरे चरण में तीन नवंबर को मदतान होने जा रहे हैं। दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इसके लिए 146 महिला और 1316 पुरुष प्रत्याशी समेत 1463 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

इस चरण में सबसे अधिक 27 सीटों पर राजद और भाजपा के बीच मुकाबला होगा। वहीं, 24 सीटों पर जदयू और राजद में हार-जीत का फैसला होना है। जबकि पांच सीट पर राजद और वीआईपी के बीच चुनावी भिड़ंत होगी। इस चरण में खास बात यह है कि इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप सहित पार्टी के कई दिग्गजों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। इसके अलावा कई बाहुबलियों और उनके परिजनों की किस्मत का भी फैसला होना है।

बता दें कि पिछले चुनाव में राजद ने 94 में से 31 सीटें हासिल कर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बार हालात बदले हुए हैं। पहले जदयू महागठबंधन में शमिल थी, वहीं अब वह एनडीए का हिस्सा है। उसी जदयू से राजद 24 सीटों पर मुकाबला करना है।

Ramanjot