राजधानी पटना में उफान पर नदियां, पानी के तेज बहाव से कई बांधों में कटाव का खतरा बढ़ा

8/5/2021 1:00:40 PM

पटनाः बिहार में बारिश के चलते इन दिनों नदियां उफान पर हैं। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से राजधानी पटना पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पानी के तेज बहाव के कारण अब बांधों में कटाव हो रहा है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
PunjabKesari
दरअसल, पटना सिटी के महावीर घाट और गायघाट में गंगा पाथवे पर पानी चढ़ गया है। जिले के धनरूआ प्रखंड के सेवधाबिगहा में दरधा नदी में पानी के बहाव तेज हो गया है, जिसे रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सैंड बैग का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं धनरूआ, दनियावां, फतुहा, अथमलगोला प्रखंडों में दरधा, पुनपुन, महत्माइन और भुतही नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इस कारण कटाव का खतरा भी बढ़ गया है।
PunjabKesari
राजधानी में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन की टीम निगरानी में लगी हुई है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static