रितु जायसवाल सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया RJD से लड़ेंगी चुनाव, JDU से दिया था इस्तीफा

10/10/2020 12:35:05 PM

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले की सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल (Reetu Jaiswal) राजद की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

रितु जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से राजद की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 25 परिहार विधान सभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार के रूप में विधान सभा चुनाव में रहूंगी। इस विश्वास के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को हृदय से धन्यवाद। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि इस विश्वास का मान सदा बनाए रखूंगी।

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि आप "मुखिया" के रूप में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। न केवल मुझे आशा है, बल्कि विश्वास है कि अब आप पूरे निर्वाचन क्षेत्र के लिए समान विकास कर पाएंगे। बता दें कि रितु जायसवाल जेडीयू से इस्तीफा दे चुकी है। उन्होंने अपना त्याग पत्र जारी कर कहा था कि जदयू की एक नेत्री के रूप में मेरा सफर यहीं समाप्त होता है।

Nitika