गुणवत्तापूर्ण आधारभूत सुविधाओं व इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए कार्य प्रगति पर समीक्षा बैठक आयोजित
Thursday, Dec 26, 2024-06:23 PM (IST)
पटनाः आज विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में विभाग की सचिव डा. प्रतिमा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग के सभी सहायक निदेशकों से विभिन्न इंजीनियरिंग एवं पोलिटेकनिक संस्थानों में चल रहे योजनाओं की अद्यतन जानकारी उपस्कर, Open Gym, Hostel, Faculty residence, auditorium, academic/administrative building एक्सपेंडिचर रिपोर्ट ए खेल के मौदानए वाई-फाई, बाउन्ड्रीवाल आदि की वस्तु स्थिति पर चर्चा की गई साथ ही निम्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की गई।
विभिन्न संस्थानों को राशि के व्यय की स्थिति उपलब्ध कराई गई। सहायक निदेशकों के भ्रमण प्रतिवेदन पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गई। बताया गया कि जिन संस्थानों में इन कार्यों पर होने वाले व्यय का प्रतिशत कम है। उन्हें कार्यों के निष्पादन में तेजी लाकर उन्हें पूर्ण कराने की आवश्यकता है एवं जिन संस्थानों का अद्यतन व्यय प्रतिशत 50 रु से काम है। वैसे संस्थानों के प्राचार्यों के साथ दिनांक 20.01. 25 को बैठक आयोजित करने का निदेश दिया गया।
उक्त बैठक में विभाग के निदेशक उदयन मिश्रा, अपर सचिव अहमद महमूद, विशेष कार्य पदाधिकारी मोनिका ठाकुर, आदि उपस्थित थे।