"राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार हेतु समीक्षा बैठक आयोजित"

Thursday, Feb 06, 2025-08:11 PM (IST)

पटना: राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु पटना के विकास भवन स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में गुरुवार को राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह ने की।  

बैठक में सभी चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों के अधीक्षकों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने तथा मरीजों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पावापुरी चिकित्सा महाविद्यालय में एमआरआई मशीन के अधिष्ठापन को शीघ्र पूरा करने के लिए बीएमएसआईसीएल के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।  

सचिव ने चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में नेशनल मेडिकल काउंसिल के दिशानिर्देशों के तहत बायोमैट्रिक अटेंडेंस की शत-प्रतिशत सुनिश्चितता पर बल दिया। साथ ही, अस्पतालों में अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों के इलाज को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया।  

मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में सुलभ कराने के उद्देश्य से पुस्तकालयों में हिंदी भाषा की पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेजों में आभा आईडी के माध्यम से मरीजों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने पर भी विशेष जोर दिया गया।  

राज्य में संचालित दीदी की रसोई के माध्यम से मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने की अनिवार्यता पर जोर देते हुए सचिव ने इसकी प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच), दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच), अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएनएमसीएच) एवं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेएलएनएमसीएच) के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में संचालित ओपीडी सेवा के साथ साथ आईपीडी की सुविधाओं को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। बैठक में राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों के अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static