सीरो सर्वे रिपोर्टः 60.4% छोटे बच्चों ने पाई कोरोना से लड़ने की ताकत, बड़े बच्चों में बनी अधिक एंटीबॉड

8/21/2021 12:43:53 PM

पटनाः बिहार में चौथे सीरो सर्वे के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इस सर्वे के अनुसार, बिहार के 75.9% लोगों में एंटीबॉडी बन चुकी है। यह भी पता चला है कि छोटे बच्चों के मुकाबले बड़े बच्चों में अधिक एंटीबॉडी बनी है।

दरअसल, बच्चों में एंटीबॉडी की क्षमता को जानने के लिए बिहार के छह जिलो में 14 जून से 6 जुलाई के बीच चौथा सीरो सर्वे करवाया गया था। अरवल, बेगूसराय, बक्सर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में किए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि 6 से 10 साल के मुकाबले 10 से 17 साल के बच्चों में अधिक एंटीबॉडी बनी है।

सभी छह जिलों में 6 से 10 साल के बच्चों के 245 सैंपल में 148 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, यानी 60.4% में एंटीबॉडी बनी। जबकि, बड़ों बच्चों के 499 सैंपल में 317 पॉजिटिव मिली है, यानी 63.5% बड़े बच्चों में एंटीबॉडी बनी।

Content Writer

Ramanjot