कल आएंगे बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे, चुनाव आयोग ने तैयारियां की पूरी

11/9/2020 4:32:56 PM

 

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव के तीनों चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। 10 नवंबर यानी कि कल मतगणना के बाद साफ होगा कि नीतीश लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे या महागठबंधन सत्ता में आएगा। वहीं मतगणना को लेकर चुनाव आयोग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है।

बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल हमारे पास 38 की सामान्य संख्या की तुलना में 55 मतगणना स्टेशन हैं, जो राज्य में जिलों की संख्या से मेल खाते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है।

वहीं एचआर श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव आयोग ने अर्धसैनिक बलों की 19 कंपनियों को स्ट्रांगरूम की सुरक्षा दी। वे मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के सबसे प्रमुख केंद्र हैं। राज्य में सामान्य कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 59 कंपनियां हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 नवंबर को होगी।
 

Nitika