कोरोना संक्रमित रघुवंश प्रसाद की रिपोर्ट आई Negative, हालत में हुआ सुधार

6/26/2020 1:42:58 PM

पटनाः पटना के एम्स में इलाजरत कोरोना संक्रमित राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की हालत में सुधार हुआ है। अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके चलते उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

दरअसल, 16 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें पटना के एम्स में लाया गया था। उन्हेंं निमोनिया, छाती दर्द और सांस लेने में तकलीफ थी। एम्स में डॉक्टरों ने उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा था। वहीं 17 जून को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद एम्स के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में रघुवंश प्रसाद का इलाज चल रहा था।

बताया जा रहा है कि उनकी पहली रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव पाई गई है। उनकी हालत में पहले से काफी सुधार हुआ है। रघुवंश प्रसाद सिंह को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। बता दें कि रघुवंश प्रसाद ने अस्पताल से ही राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

Edited By

Ramanjot