अग्निवीर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वाराणसी व आजमगढ़ के बीच चलाई जाएगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन

11/25/2022 11:31:41 AM

छपराः अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर हैं। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अग्निवीर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वाराणसी सिटी और आजमगढ़ के बीच एक जोड़ी विशेष गाड़ी चलाने का फैसला लिया हैं। यह ट्रेन 24 से 26 नवंबर 2022 तक चलाई जाएगी। इसकी जानकारी रेलवे जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। इस एक जोड़ी ट्रेन के संचालन से छपरा व आसपास के अभ्यर्थियों को विशेष लाभ होगा।

दरअसल, अग्निवीर अभियर्थियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते इन ट्रेनों का संचालन किया गया है। इस एक जोड़ी ट्रेन के संचालन से छपरा व आसपास के अभ्यर्थियों को विशेष लाभ होगा। सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार, भर्ती के लिए 12 जिलों के एक लाख 43 हजार 286 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं। जानिए किन ट्रेनों का संचालन किया गया है।

आजमगढ़-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी संख्या न. 05115ः यह ट्रेन 24 से 26 नवम्बर 2022 तक आजमगढ़ से 17.30 बजे चलेगी और सठियांव, मुहम्मदाबाद, खुरहट, मऊ,दुल्लहपुर एवं औड़िहार स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 वाराणसी सिटी पहुंचेगी।

वाराणसी सिटी-आजमगढ़ विशेष गाड़ी संख्या न. 05116ः यह ट्रेन 24 से 26 नवम्बर 2022 तक वाराणसी सिटी से 23.00 बजे चलेगी और औड़िहार, दुल्लहपुर, मऊ, खुरहट ,मुहम्मदाबाद एवं सठियांव स्टेशनों पर रूकते हुए 03.00 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 08 कोच लगाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static