RCP सिंह का तेजस्वी पर निशाना- पहले ''ब्लैकमेलर'' के स्पेलिंग सीख लें, फिर करें बयानबाजी

1/12/2021 1:04:16 PM

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'ब्लैकमेलर' बोलने के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। इस बीच जदयू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार को 'ब्लैकमेलर' बोलने वाले पहले 'ब्लैकमेलर' की स्पेलिंग सीख लें।

दरअसल, सोमवार को जदयू कार्यालय में पीसी आयोजित की गई थी। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तेजस्वी का नाम लिए बगैर कहा कि बोलने से पहले 'ब्लैकमेलर' की स्पेलिंग सीख लें। उसके बाद बयानबाजी करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ब्लैकमेलर नहीं बल्कि काम करने वाले हैं। वहीं जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वो भी इस बात को जानते हैं।

बता दें कि लंबे समय बाद बिहार तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। रविवार को पीसी में तेजस्वी ने कहा कि नीतीश ने बिहार का विनाश किया है। वह सौदेबाज हैं, ब्लैकमेलर हैं, नेता नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश लोगों के लिए नहीं बल्कि खुद के स्वार्थ के लिए राजनीति में हैं।

Ramanjot