JDU-RCP सिंह के बीच ALL IS NOT WELL... राज्यसभा उम्मीदवार के चयन को लेकर आयोजित बैठक में नहीं हुए शामिल

5/22/2022 4:13:23 PM

पटनाः बिहार में जदयू के द्वारा राज्यसभा के दूसरे उम्मीदवार की घोषणा के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह शामिल नहीं हुए। वहीं अब आरसीपी सिंह का पत्ता कटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे उम्मीदवार के नाम का मंथन कर रहे हैं।

दरअसल, जदयू ने अभी तक अपने दूसरे उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। साथ ही पार्टी की तरफ़ से आरसीपी सिंह के नाम पर सहमति नहीं बनी हैं। बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अतिरिक्त मंत्री अशोक चौधरी, संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह मौजूद रहे लेकिन इस बैठक में आरसीपी सिंह शामिल नहीं हुए। वहीं इससे पहले सीएम आवास में पार्टी के नेताओं और विधायकों के साथ अहम बैठक बुलाई गई थी। उस बैठक से भी आरसीपी सिंह ने दूरी बनाई थी।

बता दें कि जदयू ने सांसद किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल हेगड़े को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

Content Writer

Nitika