अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 5 साल पूरे होने पर रविशंकर बोले- अब तरक्की के रास्ते पर बढ़ रहा है कश्मीर

Monday, Aug 05, 2024-02:56 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के आज 5 साल पूरे हो गए हैं। इस पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि अब कश्मीर तरक्की के रास्ते पर बढ़ रहा है, आज देश और दुनिया कश्मीर के विकास पर गर्व करती है। 
 

"कश्मीर के बच्चे अब नया भविष्य देखते हैं"
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि "आज बहुत पावन दिन है, 370  समाप्त हुए 5 साल पूरे हो गए हैं, कश्मीर तरक्की के रास्ते पर बढ़ रहा है वहां शांति है। कश्मीर के बच्चे अब नया भविष्य देखते हैं। आज वहां एम्स भी है, वहां तरक्की भी है, IT भी है करोड़ों की संख्या में पर्यटक भी हैं, कश्मीर इस देश का मुकुट है और 370  समाप्त होने के बाद आज देश और दुनिया कश्मीर के विकास पर गर्व करती है। 

बता दें कि 5 अगस्‍त, 2019 को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 के अस्तित्‍व को खत्‍म करते हुए राज्‍य को जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख में बांट दिया था। दोनों को ही केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया था। सरकार का कहना है कि अनुच्छेद 370 कश्मीर में विकास और सुरक्षा के रास्ते में बाधक बन रहा था, इसलिए यह फैसला लेना जरूरी था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static