RJD के होर्डिंग में नहीं है लालू-राबड़ी, रविशंकर ने पूछा- अपनी विरासत से इतनी शर्मिंदगी क्यों?

9/27/2020 5:31:28 PM

पटनाः केंद्रीय विधि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उस होर्डिंग पर सवाल किया जिसमें लालू-राबड़ी की तस्वीर गायब है। उन्होंने पूछा आखिर आपको अपनी विरासत से इतनी शर्मिंदगी क्यों हैं?

रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राजद का नाम लिए बगैर कहा कि मुख्य विपक्षी दल अपनी विरासत से शर्मिंदा है, इन्हीं कारणों से पार्टी के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर हॉर्डिंग-पोस्टर में नहीं लगाई गई है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की तस्वीर क्यों हटाई गई है।

भाजपा नेता ने कहा कि राजद को अपनी विरासत छुपाने की जरूरत पड़ रही है, जिससे स्पष्ट है कि विपक्ष के पास लोगों को दिखाने के लिए समृद्ध विरासत के नाम पर कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी यह सवाल जरूर पूछेगी।

 

Ramanjot