कोरोना के बीच पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

8/13/2020 4:44:32 PM

पटनाः कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद आज पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
PunjabKesari
केंद्रीय मंत्री ने पहले पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) का दौरान किया। साथ ही अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों से कोरोना के मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद रविशंकर प्रसाद एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) गए। उन्होंने कहा कि आज कोरोना के चलते डर का माहौल है। इस चुनौती भरे समय में डॉक्टर, नर्स और अस्पताल के अन्य कर्मी काम कर रहे हैं। मैं उनका अभिनंदन करता हूं। यहां स्थिति बहुत सुधरी है। मैंने इसका रिपोर्ट लिया है।
PunjabKesari
वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक सांसद के रूप में जो भी मदद कर सकूंगा मैं करूंगा। मैंने एक बात जरूर कही है कि यहां साफ-सफाई होनी चाहिए। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रविशंकर होम क्वारंटाइन हो गए थे। इसी के चलते उनका 6 अगस्त को पटना का दौरा रद्द कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static