रेल हादसे पर लालू की टिप्पणी के बाद रविशंकर प्रसाद का पलटवार- "रेल मंत्री के रूप में लालू की उपलब्धियां सभी के सामने"

6/5/2023 2:05:59 PM

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने रविवार को रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद के कार्यकाल के दौरान हुए ‘‘घोटालों'' का मुद्दा उठाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर नौ साल में मोदी सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए भाजपा के बिहार मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

"जमानत लेने में व्यस्त हैं लालू"
इससे एक दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ओडिशा रेल हादसे को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए घटना के लिए रेलवे की ‘‘लापरवाही'' को जिम्मेदार ठहराया था। लालू प्रसाद द्वारा मोदी सरकार पर ‘‘रेलवे को बर्बाद'' करने का आरोप लगाने संबंधी सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कई ‘‘घोटालों'' में फंसे थे और वह जमानत लेने में व्यस्त हैं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘रेल मंत्री के रूप में उनकी (लालू) उपलब्धियां सभी के सामने हैं। वह होटल के लिए जमीन घोटाले और नौकरी के लिए जमीन घोटाले की जांच का सामना कर रहे हैं, और दोनों मामलों में जमानत हासिल करने में व्यस्त हैं।'' 

लोकसभा में पटना साहिब का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा नेता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा, जिसमें गांधी ने मुस्लिम लीग को एक ‘‘धर्मनिरपेक्ष पार्टी'' करार दिया था। प्रसाद ने कहा, ‘‘यह देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार पार्टी है। हम जानना चाहेंगे कि नीतीश बाबू इस बयान के बारे में क्या सोचते हैं।'' 

Content Writer

Ramanjot