रविशंकर प्रसाद का विपक्षी एकता पर हमला, गठबंधन के नाम ''INDIA'' पर उठाए सवाल
Tuesday, Jul 25, 2023-01:52 PM (IST)

पटनाः पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता का नाम 'इंडिया' दिया गया है। ऐसे में कई ऐसे संस्थान है, जिनके नाम के साथ इंडिया जुड़ा है... उदाहरण के लिए, इंडियन नेशनल कांग्रेस, ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिद्दीन, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, यह सब भी तो इंडियन है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह लोग हारे हुए थके हुए हैं। अब इन लोगों का काम सिर्फ नरेंद्र मोदी का विरोध करना ही है। यह लोग ना बहस चाहते हैं ना चर्चा और ना सम्मान। जिस तरह से विपक्षी एकता का नाम इंडिया दिया है, इससे कुछ होने वाला नहीं। ऐसे में कई ऐसे संस्थान है जिनके नाम के साथ इंडिया जुड़ा है- उदाहरण के लिए, इंडियन नेशनल कांग्रेस, ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिद्दीन, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, यह सब भी तो इंडियन है।
पूर्व कानून मंत्री का नीतीश कुमार पर कटाक्ष
वहीं पूर्व कानून मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की बातें प्रेरणादायक है। 2024 में हम लोग भारी संख्या में जीतेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2024 के बाद इनकी संख्या और कम हो जाएगी।