बिहार में अगले 2 दिन तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

6/22/2020 4:58:36 PM

पटनाः कुछ दिनों से बिहार सहित पूरे देश में गर्मी ने कहर मचा रखा था लेकिन रविवार को तेज बारिश और ठंडी हवाएं चलने से वातावरण में ठंडक हो गई है। इसके चलते बिहार के कई जिलों में अगले 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर बिहार के कुछ जिलों में 24 जून से भारी बारिश रहेगी जिसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं इससे पहले रविवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश हुई जहां अब तक 200 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। साथ ही इसका कारण यह है कि राज्य के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में चक्रवातीय हवा का क्षेत्र बना हुआ है।
 

Edited By

Diksha kanojia