सुपौलः कोविड केयर सेंटर में घुसा बारिश का पानी, ठेले पर बैठकर जाने को मजबूर डॉक्टर

7/16/2020 4:34:55 PM

 

सुपौलः बिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में सुपौल जिले से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, कोविड केयर सेंटर में घुटनों तक बारिश का पानी घुस गया, जिसके चलते डॉक्टर मुख्य मार्ग से कमरे तक ठेले पर बैठकर जाने को मजबूर हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, मामला सुपौल जिले के निर्मली नगर स्थित पब्लिक रेस्ट हॉउस में बने कोविड केयर सेंटर का है, जहां पर ड्यूटी पर कार्यरत डॉ. अमरेंद्र कुमार ठेले पर बैठकर कोविड केयर सेंटर के परिसर में जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 2-3 दिनों से परिसर में घुटने भर से अधिक पानी है। ऐसी स्थिति में लोग ठेले पर ही परिसर में जमा पानी को पार कर अंदर जाते हैं।

बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। राज्य में जहां एक तरफ कोरोना के मामलों में वृद्धि होती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार इसे लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

Nitika