बिहार में भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

6/12/2020 1:34:37 PM

पटनाः बिहार में भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिल सकती है। दरअसल, राज्य के कई जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान मॉनसून दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 12 से लेकर 14 जून के बीच 55 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा के साथ कई जगहों पर बारिश होगी। इसे लेकर पटना, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, जमुई जिले में अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में हवा का लो लेवल प्रेशर बनने के कारण पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड होते हुए बिहार में बादल पहुंचेंगे और बारिश होगी।

Edited By

Ramanjot