निलंबित DSP के 2 ठिकानों पर EOW की टीम ने दी दबिश, आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

9/2/2021 4:44:56 PM

 

पटनाः बालू खनन मामले में निलंबित डीएसपी तनवीर अहमद के घर पर छापेमारी की गई। इन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। इसी के चलते निलंबित डीएसपी के पटना के फ्लैट और बेतिया के पुश्तैनी घर पर बिहार आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने दबिश दी।

दरअसल, एडीजी नैयर हसनैन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 'तनवीर अहमद के खिलाफ बुधवार को ही पटना में ईडब्लूडी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की एफआईआर दर्ज की थी। साथ ही पटना कोर्ट से उसके फ्लैट और घर की तलाशी लेने के लिए सर्च वारंट जारी करने की अपील की गई थी, जिसे कोर्ट ने तुरंत मंजूर कर दिया। इसके बाद उसके पटना वाले फ्लैट और बेतिया के घर पर छापेमारी की गई।

बता दें कि डीएसपी तनवीर अहमद की पोस्टिंग पटना जिले के पालीगंज में बतौर एसडीपीओ थी। वह लंबे समय तक यहां रहे लेकिन फिर इन पर बालू माफियाओं का साथ देने और उसके जरिए काली कमाई करने का गंभीर आरोप लग गया। राज्य सरकार से मिले आदेश पर इनके खिलाफ जांच हुई थी, जिसमें काफी सारे सबूत मिले थे। इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था और उनकी तैनाती पुलिस मुख्यालय में कर दी गई थी।

Content Writer

Nitika