वैशाली के श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 3 ठिकानों पर छापेमारी, 2.25 करोड़ नकद व अन्य दस्तावेज जब्त

12/12/2021 11:11:48 AM

पटनाः बिहार राज्य सतकर्ता अन्वेषण ब्यूरो ने वैशाली जिले के श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार शर्मा के राजधानी पटना समेत तीन ठिकानों पर शनिवार को एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दौरान कर दो करोड़ 25 लाख रुपए नकद के साथ ही विभिन्न बैंकों के 18 एटीएम कार्ड समेत निवेश से संबंधित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

ब्यूरो के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि दीपक कुमार शर्मा के खिलाफ ब्यूरो थाना में आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। उनके पटना, हाजीपुर और मोतिहारी स्थित पैतृक आवास पर विभाग की अलग-अलग टीम ने एक साथ छापेमारी की।

दीपक शर्मा के पटना स्थित घर पर छापेमारी के दौरान दो करोड़ 25 लाख रुपए नकद, विभिन्न बैंकों के 18 एटीएम कार्ड, भारी मात्रा में स्वर्ण आभूषण, कई बैंकों के खाता के साथ ही अलग-अलग मद में निवेश किए जाने के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बरामद रुपए की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई है। आगे जांच के बाद अवैध रूप से उनके और संपत्ति अर्जित करने से संबंधित जानकारी मिलने की संभावना है।

Content Writer

Ramanjot