पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के घर पर रेड, रुपए गिनने के लिए बैंक से मंगाई गई मशीन

8/13/2021 2:35:20 PM

पटनाः आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बिहार राज्य सतकर्ता अन्वेषण ब्यूरो ने आज पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रवींद्र कुमार के राजधानी पटना स्थित घर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 75 लाख रुपए नकद के साथ ही करोड़ों रुपए के निवेश किए जाने का पता लगाया है।

ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचाक मुहल्ला स्थित अभियंता के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है। रुपयों की गड्डी, बैंक खाता तथा निवेश से संबंधित कई दस्तावेजों को देखकर छापेमारी करने गई टीम के सदस्य अचंभित हो गए।

कार्यपालक अभियंता के घर से 75 लाख रुपए नकद, तीस बैंकों के बचत खाते, जीवन बीमा की 10 पॉलिसी के साथ ही निवेश से संबंधित अन्य दस्तावेज जप्त किए गए हैं। रुपयों की गिनती के लिए बैंक से मशीन मंगाई गई है। छापेमारी की भनक लगते ही अभियंता ने कुछ संपत्ति के दस्तावेजों को इधर-उधर करने की कोशिश की, जिसकी जांच की जा रही है। छापेमारी अभी भी चल रही है।

Content Writer

Ramanjot