चीनी मुद्दे पर राहुल गांधी ने PM को घेरा, पूछा- भारत की धरती से चीन को कब भगाया जाएगा?

10/23/2020 3:44:08 PM

नवादाः कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को घेरते हुए शुक्रवार को सवाल किया कि हिन्दुस्तान की जमीन से चीन को कब भगाया जाएगा।
PunjabKesari
गांधी ने बिहार के नवादा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हाल में बनाए गए कृषि संबंधी तीन कानूनों, जीएसटी, लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के पलायन और नोटबंदी सहित कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया। रैली के दौरान गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार में बेरोजगार के मुद्दे को उठाया। गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत में लोगों से पूछा, ‘‘नीतीश जी की सरकार कैसी लगी आप लोगों को? मोदी जी के भाषण कैसे लगे?''
PunjabKesari
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मोदी जी ने कहा है कि बिहार के हमारे जो सैनिक शहीद हुए, उनके सामने प्रधानमंत्री अपना सिर झुकाते हैं...... पूरा देश बिहार के शहीदों के सामने झुकाता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मगर सवाल ये है कि जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए, उस दिन हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने क्या किया और क्या कहा?'' राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारी जमीन पर चीन का कोई सैनिक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘चीन ने हमारे 20 जवानों को शहीद किया और हमारी जमीन पर कब्जा किया, लेकिन प्रधानमंत्री ने झूठ बोलकर हिंदुस्तान की सेना का अपमान किया।'' उन्होंने सवाल किया, ‘‘बताएं कि चीन के सैनिकों को हिन्दुस्तान की धरती से कब भगाया जाएगा। ''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static