नीतीश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था बर्बाद कर शराब तस्करी में लगा दी युवा पीढ़ीः राबड़ी देवी

12/14/2020 11:06:25 AM

पटनाः बिहार की कानून व्यवस्था और शराबबंदी कानून को लेकर विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का घेराव कर रहा है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी एवं राज्य बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार किया है।

राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा, "शराबबंदी के नाम पर प्रदेश में 10 हजार करोड़ की एक अवैध समानांतर अर्थव्यवस्था चल रही है। सरकार इस अवैध धंधे में सांझेदार है। शराबबंदी के बाद जेडीयू-बीजेपी नेताओं के आय की जांच की जाए। इन्होंने शिक्षा व्यवस्था बर्बाद कर युवा पीढ़ी को शराब तस्करी में लगा दिया।

बता दें कि बिहार के बढ़ रहे अपराध को लेकर सीएम नीतीश सख्त दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अफसरों से कहा है कि कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताई बर्दाशत नहीं की जाएगी। वहीं नीतीश के इस सख्त रैवेया को लेकर भी राजद ने उनपर निशाना साधा है। राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि नीतीश सरकार की ये नौटंकी अब और बर्दाश्त नहीं। सूबे के अफसर भी जानते है कि सरकार राजनीतिक रूप से खत्म है।

Ramanjot