अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि, बक्सर में किया गया रक्तदान कैंप का आयोजन
Tuesday, Sep 09, 2025-05:07 PM (IST)

बिहार डेस्क: अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि पर बिहार के बक्सर में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में करीब नौ लोगों ने रक्तदान किया और अपने-अपने अनुभव भी साझा किया।
बताते चलें कि रक्तदान करने से किसी भी जरूरतमंद की जिंदगी बच सकती है। आज के परिवेश में रक्त की आवश्यकता हर जगह महसूस होती है। ऐसे में अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के 44 वां पुण्यतिथि पर बक्सर के तपेश्वरी ब्लड बैंक में यह आयोजन किया गया।