बिहार विधानसभा में 10,321 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश

3/02/2023 9:44:16 PM

पटना, दो मार्च (भाषा) बिहार सरकार ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10,321 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया ।
बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तृतीय अनुपूरक बजट और संबंधित विनियोग विधेयक पेश करते हुए कहा कि 10,321 करोड़ रुपये में से 9,018 करोड़ रुपये वार्षिक योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे जबकि 1302.59 करोड़ रुपये प्रतिबद्ध और स्थापना मदों के लिए और 27.20 लाख रुपये केंद्रीय क्षेत्र की योजना के लिए निर्धारित किए गए हैं।
अनुपूरक बजट में समग्र शिक्षा अभियान के लिए 1,866 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-ग्रामीण) के लिए 1,189 करोड़ रुपये और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए राज्य के हिस्से का 437 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static