पटना में जलवायु परिवर्तन शिक्षण प्रयोगशाला खोली गयी

7/19/2022 10:03:53 AM

पटना, 18 जुलाई (भाषा) पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में एक जलवायु परिवर्तन शिक्षण प्रयोगशाला (सीसीएलएल) खोली गयी है ।

बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने रविवार को उक्त प्रयोगशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह छात्रों सहित सभी संबंधित हितधारकों को एक परस्पर संवादात्मक और दिलचस्प तरीके से जलवायु परिवर्तन से संबंधित जानकारी प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम जानते हैं कि मनुष्यों के कारण हमारी जलवायु बदल रही है और इन परिवर्तनों का हमारे जीवन पर पहले से ही बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि हम समझें कि जलवायु कैसे बदल रही है ताकि हम भविष्य के लिए तैयारी कर सकें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य के पर्यावरण विभाग के अधिकारियों से प्रदेश के सभी 38 जिलों में ऐसी प्रयोगशालाएं खोलने की संभावना तलाशने के लिए कहूंगा।’’
मंत्री ने आगे कहा कि सीसीएलएल की स्थापना राज्य के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पेरिस समझौता (एसपीआईपीए) परियोजना के कार्यान्वयन के लिए रणनीतिक साझेदारी के तहत की गई है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय इस परियोजना के लिए नोडल मंत्रालय है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency