वादे पूरा नहीं करने पर भाजपा 2024 में गंवा सकती है सत्ता: राजद ने मोदी की बिहार यात्रा से पूर्व कहा

Tuesday, Jul 12, 2022-06:27 PM (IST)

पटना, 12 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार की भूमि पर कदम रखने से महज कुछ घंटे पहले राज्य की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आगाह किया कि पूर्व के वादों को पूरा नहीं करने से भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में सत्ता गंवा सकती है।

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बॉलीवुड के दो गानों को इस बात पर बल देने के लिए आपस में मिलाकर सुनाया कि राज्य के लोग लंबे समय से प्रधानमंत्री का पक्ष सुनने की बाट जोह रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘आइये आपका इंतजार था, बहुत देर कर दी हुजूर आते आते।’’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि केवल प्रधानमंत्री ही बिहार के लोगों को बता सकते हैं कि बिहार के बहुचर्चित विशेष पैकेज का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि विधानसभा में भाजपा द्वारा 19 करोड़ नौकरियां देने का वादा करने के बाद भी ‘‘19 (लोगों) को भी रोजगार क्यों नहीं मिला।’’
सत्तारूढ़ दल को चेतावनी देने के लिए एक अन्य लोकप्रिय फिल्मी गाने की पैरोडी सुनाते हुए राजद प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जो वादा किया, वो निभाना पड़ेगा, नहीं तो 2024 में जाना पड़ेगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static