अग्निपथ के विरोध में ‘भारत बंद’ के दौरान बिहार में कोई अप्रिय घटना नहीं

6/20/2022 11:27:25 PM

पटना, 20 जून (भाषा) सेना में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध के तौर पर सोमवार को आहूत भारत बंद को देखते हुए बिहार में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गए थे। राज्य में बंद के आह्वान का मिलाजुला असर देखने को मिला।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, जे एस गंगवार ने कहा कि रेलवे समेत सभी महत्वपूर्ण ठिकानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे और ‘भारत बंद’ के दौरान कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, गत सप्ताह बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और आगजनी के संबंध में अब तक कुल 922 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency