जाति गणना को लेकर नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा: तेजस्वी

5/12/2022 12:31:31 AM

पटना, 11 मई (भाषा) बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि उन्हें जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है।

यादव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुमार जल्द ही इस मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे।

यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि वह राज्य में इस कवायद को करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए जल्द ही एक सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे। मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों पर पूरा भरोसा है। चूंकि उन्होंने हमें आश्वासन दिया है, इसलिए हमें कुछ समय इंतजार करना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने मुझे बताया कि वह भी राज्य में जाति आधारित जनगणना कराने के पक्ष में हैं।”
राजद नेता ने मंगलवार को कुमार पर जाति आधारित जनगणना कराने के वादे पर ''''देरी की रणनीति'''' अपनाने का आरोप लगाया था और प्रक्रिया शुरू करने के लिए उन्हें 48 से 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency