बिहार में कोविड के 6,500 से अधिक नये मामले सामने आए

1/14/2022 10:10:13 PM

पटना, 14 जनवरी (भाषा) बिहार में आठ महीने में कोविड-19 के एक दिन के सर्वाधिक नये मामले शुक्रवार को सामने आए, जब राज्य में 6,500 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
संक्रमण से और दो लेागों की मौत हो जाने से राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 12,121 पहुंच गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 6,541 नये मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 34,089 पहुंच गई, जो पिछले साल 30 दिसंबर से 300 गुना अधिक है जब यह संख्या महज 333 थी।

पिछली बार मई 2021 में एक दिन 6,500 से अधिक मामले सामने आए थे जब महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी।
राज्य में संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत पहुंच गई है जबकि सभी 38 जिलों में पटना में सर्वाधिक संक्रमण दर है जो 21.66 प्रतिशत है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency