बिहार में उपचुनाव के लिये मध्यम गति से मतदान

10/30/2021 1:21:02 PM

पटना, 30 अक्टूबर (भाषा) बिहार के तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को उपचुनाव के लिये मध्यम गति से मतदान हो रहा है और पूर्वाह्न 11 बजे तक सिर्फ 20 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया है।
राज्य निर्वाचन निकाय द्वारा यहां उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, कुशेश्वर स्थान में 20.25 फीसदी जबकि तारापुर में 23 प्रतिशत मतदान हुआ।

दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान धीमी गति से शुरू हुआ और तारापुर में सुबह नौ बजे तक केवल चार प्रतिशत जबकि कुशेश्वर स्थान में 6.45 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान में तेजी आई।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) के विधायकों के निधन के कारण इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency