आभूषण दुकान से लूट मामले में तीन छात्र गिरफ्तार, हथियार बरामद

9/12/2021 10:36:49 PM

पटना, 12 सितंबर (भाषा) पटना के शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत शिवपुरी चौक स्थित आभूषण की एक दुकान में लूटपाट के मामले में तीन छात्रों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए आभूषण और हथियार बरामद किए गए हैं।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने रविवार को बताया कि मामले में भागलपुर जिला के नौगछिया निवासी शुभम कुमार, भोजपुर जिला निवासी करण कुमार एवं आदित्य हर्षवर्धन को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन तीनों लड़कों को उनके अभिभावकों ने पटना में कोचिंग में पढ़ने के लिए भेजा था। तीनों लड़के पटना के एसके पुरी स्थित एक कोचिंग संस्थान में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र हैं।

शर्मा ने बताया कि इन लड़कों के पास से लूटे गए सोने और चांदी के आभूषण के साथ दो मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 15 कारतूस बरामद किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम उस लॉज मे 36 घंटे तक किरायेदार के तौर रही, जहां तीनों लड़के रह रहे थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency