बिहार में कोरोना वायरस से चार और की मौत, 86 नये मामले सामने आये

1/27/2021 11:51:36 PM

पटना, 27 जनवरी (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और संक्रमितों की मौत हो गयी जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़ कर 1490 पर पहुंच गयी । इसके साथ ही प्रदेश में 86 नये मामले सामने आये और प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2,60,225 हो गयी ।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन तथा भागलपुर जिले में एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढकर 1490 हो गयी ।
इसमें कहा गया है कि बिहार में मंगलवार अपराहन 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 86 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,60,225 पहुंच गयी है।
इसके अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमित 722 मरीज ठीक हुए । प्रदेश में अब तक संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 2,57,122 हो गयी है।
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1613 है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency