बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत, कुल मामले 1,82,906 हुए

9/30/2020 8:12:52 PM

पटना, 30 सितम्बर (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 904 पहुंच गई। साथ ही अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 1,82,906 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में मंगलवार अपराहन 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,435 नए मामले आने के साथ प्रदेश में अबतक संक्रमित मामले बढकर 1,82,906 हो गये हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,31,383 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1735 मरीज ठीक हुए।

राज्य में अबतक 72,66,150 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 1,69,625 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,376 है और मरीजों का रिकवरी दर 92.74 प्रतिशत है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency