भागलपुर में कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने की मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग

9/11/2022 6:08:26 PM

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया स्थित अनुमंडलीय उप कारा के एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि अनुमंडलीय उप कारा में एक हत्या के मामले में सजा काट रहे संतोष कुमार (24) की तबीयत शनिवार की देर रात को अचानक खराब होने पर उपकारा के चिकित्सक ने प्रारंभिक इलाज करने के बाद उसे भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई।

इस बीच मृत कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही बरतने और हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग राज्य सरकार से की है। मृतक संतोष कुमार की पत्नी का कहना है कि जेल के अंदर मेरे पति को जहर की सुई देकर मार दिया गया है। मृतक कैदी जिले के बिहपुर क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का रहने वाला था। तीन माह पहले ही उसे हत्याकांड मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था।

Content Writer

Ramanjot