जमुई में इलाज के दौरान कैदी की मौत, चेक बाउंस मामले में डेढ़ माह से जेल में था बंद

4/8/2021 4:51:02 PM

जमुईः बिहार में जमुई मंडल कारा में बंद एक कैदी की गुरुवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक कैदी की पहचान झारखंड के कोडरमा निवासी प्रमोद कुमार सुमन के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, प्रमोद कुमार चेक बाउंस के एक मामले में तकरीबन डेढ़ माह से जमुई जेल में बंद था। पिछले 5 दिनों से उसको बुखार और छाती में दर्द की शिकायत थी। वहीं बुधवार दोपहर को तबीयत खराब होने के बाद प्रमोद को जमुई सदर अस्पताल भेजा गया था। आज सुबह इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई।

इधर प्रमोद कुमार सुमन की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूत्रों ने बताया कि मृतक प्रमोद 10 वर्षों से जमुई जिले के सिमुलतला में रह रहे थे और कौशल विकास योजना में काम करते थे। मजिस्ट्रेट की निगरानी में डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static