55 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था स्वास्थ्य विभाग का लिपिक, निगरानी टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

4/5/2022 11:12:15 AM

पटना/गयाः बिहार में राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय की टीम ने गया जिले के टनकुप्पा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लिपिक के पद पर कार्यरत सुनील कुमार को 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पटना स्थित राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, परिवादी और गया जिले के निवासी पंकज कुमार सिन्हा ने ब्यूरो में 21 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी सुनील कुमार द्वारा टनकुप्पा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत रहीं उनकी पत्नी मालती देवी की मृत्यु उपरान्त पेंशन का लाभ देने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।

सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार मौआर के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपी सुनील कुमार को 55 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

Content Writer

Ramanjot