21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह की शुरूआत करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

10/7/2021 10:31:24 AM

पटनाः बिहार विधानसभा भवन का सौ वर्ष होने पर आयोजित शताब्दी समारोह की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 अक्टूबर को करेंगे और उसी दिन विधानमंडल परिसर में स्मृति स्वरूप शताब्दी स्तंभ का शिलान्यास तथा बोधि वृक्ष का पौधा लगाएंगे।

विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस सलाहकार समिति के साथ समारोह की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक के दौरान कहा कि शताब्दी वर्ष की शुरूआत करने के लिए राष्ट्रपति 21 अक्टूबर को पटना पधारेंगे। उसी दिन वह यहां आयोजित समारोह में विधायकों, पूर्व विधायकों, सांसदों और पूर्व सांसदों को संबोधित करेंगे।

सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उसी दिन विधानमंडल परिसर में स्मृति स्वरूप शताब्दी स्तंभ का शिलान्यास तथा बोधि वृक्ष का पौधा लगाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके सरकारी आवास पर राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रि भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
 

Content Writer

Ramanjot