बिहार में कोरोना टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी, जल्दी शुरू होगा कामः स्वास्थ्य मंत्री

1/3/2021 9:45:39 AM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंडल पांडेय ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और जल्दी ही यह काम शुरू हो जाएगा।

मंडल पांडेय ने कोरोना वैक्सीन की मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण को लेकर शनिवार से शुरू हुए ड्राय रन का स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य में किसी भी दिन कोरोना टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा।

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार ही लोगों का टीकाकरण होगा। टीकाकरण का पहला डोज स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा, जिसकी सूची भी बन कर तैयार है। सरकारी स्वास्थ्यकर्मियों का डेटा बेस तैयार हो गया है। निजी संस्थानों से भी सूची मांगी गई है।

Ramanjot