मंत्री प्रेम कुमार ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों एवं नवनिबंधित बहुउद्देशीय दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
Wednesday, Dec 25, 2024-06:51 PM (IST)
पटनाः आज दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं नवनिबंधित बहुउद्देशीय दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री सहकारिता विभाग डॉ. प्रेम कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय मंत्री द्वारा नवनिबंधित डेयरी सहकारी समितियों को निबंधन प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही योग्य पैक्स एवं डेयरी समितियों में बैंक मित्रों को माइक्रो ए.टी.एम. का भी वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं नवनिबंधित बहुउद्देशीय दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
'हजारों सहकारी समिति के सदस्यों को रोजगार उपलब्ध कराया गया'
माननीय मंत्री सहकारिता विभाग डॉ. प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 10 हजार नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी एवं मत्स्य जीवी सहकारी समितियों का शुभारंभ माननीय मंत्री सहकारिता विभाग अमित शाह द्वारा नई दिल्ली में किया जा रहा है। इसी आलोक में आज राज्य में नवनिबंधित 145 डेयरी सहकारी समितियों एवं नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों का उन्मुखीकरण किया जा रहा है। माननीय मंत्री ने कहा कि सहकारिता में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। सहकारिता विभाग के पहल से राज्य में दुग्ध क्रांति संभव हो पाई है। दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से गांवों के हजारों सहकारी समिति के सदस्यों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। आज बिहार राज्य से दूध, लस्सी, मिठाई, आईस्क्रीम इत्यादि पूरे देश में भेजा जा रहा है। बिहार में श्वेत क्रांति के बाद अब (मछली उत्पादन) एवं शहद उत्पादन में भी सहकारी क्षेत्र में काफी प्रयास किए जा रहे हैं।
'बिहार राज्य शहद प्रसंस्करण एवं विपणन फेडेरेशन के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ'
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार राज्य शहद प्रसंस्करण एवं विपणन फेडेरेशन के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गया है। इसके माध्यम से शहद प्रसंस्करण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। वेजफेड (प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग संघ) उत्पादकों को अपने उत्पादों के लिए बेहतर विपणन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। माननीय मंत्री ने कहा कि बैंकिंग की सुविधा डोर-टू-डोर देने हेतु बैंक मित्र का चयन किया जा रहा है तथा माइक्रो ए.टी.एम. के सहायता से आम जनों तक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। माननीय मंत्री जी ने सभी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों एवं नवनिबंधित बहुउद्देशीय डेयरी सहकारी समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा सहकारी बैंकों में खाता खुलवाने का प्रयास किया जाय। सभी सहकारी समितियों को बहुद्देशीय बनाने हेतु समिति उपविधि में आवश्यक संशोधन किये जा रहे है। पैक्सों को व्यवसायिक विविधीकरण के तहत वन स्टॉप शॉप के रूप में विकसित किया जा रहा है। पैक्सों में कॉमन सर्विस सेंटर, जन औषधि केन्द्र, पेट्रोल, डीजल आउटलेट स्थापित किया जा रहा है। माननीय मंत्री ने कहा कि धान अधिप्राप्ति के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर सरकार किसानो को लाभ पहुँचा रही है। उन्होंने किसानो से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक धान विकी कर का न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठायें।
मंत्री ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश
मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में सहकारिता विभाग द्वारा राज्य के सभी पंचायतों में सहकारी चौपाल का आयोजन करने जा रही है। जिसमे पंचायत स्तर पर लोगों को सहकारिता विभाग के विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी तथा लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। माननीय मंत्री ने सहकारिता विभाग की पत्रिका "सहकार संवाद" को सभी पैक्सों को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि पैक्सों तक विभाग की अद्यतन सूचनायें उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि लोगों के समस्याओं के समाधान हेतु जिलों, प्रखंडों और पंचायतों में कैंप लगाकर समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान करेंगे। माननीय मंत्री ने विभाग के कंट्रोल रूम के नंबर 0612-2200693 या टोल फ्री न0 18001800110 पर किसी भी प्रकार की समस्या और शिकायत को दर्ज कराने का आग्रह किया।