बिहार में बाढ़ का कहरः NDRF की बोट पर गर्भवती ने दिया नवजात को जन्म, मां-बच्चा सुरक्षित

7/27/2020 10:54:12 AM

पूर्वी चंपारणः बिहार में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण लगभग 11 जिलों की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। इन जिलों में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए 25 टीमें तैनात की गई है। इन टीमों के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसी बीच पूर्वी चंपारण जिले में मदद के लिए पहुंची एनडीआरएफ की बोट पर ही एक गर्भवती महिला ने नवजात को जन्म दे दिया।

दरअसल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पूर्वी चंपारण में एनडीआरएफ की 9 सदस्यीय टीम बाढ़ में डूब रहे लोगों की मदद के लिए गांव में पहुंची। टीम ने गांव के दूसरे सदस्यों के साथ नाव में एक गर्भवती महिला को भी बैठा लिया। इसी बीच कुछ देर बाद महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। वहीं एनडीआरएफ की टीम ने मां और बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाव में ही गर्भवती की डिलीवरी करवा दी। इसके बाद मां और बच्चे को एम्बुलेंस के द्वारा पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

बता दें कि डिलीवरी के दौरान नाव में एनडीआरएफ के बचाव दल के साथ सोशल वर्कर आशा और महिला के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static