प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे PK, कहा- बिहार लोकतंत्र की जननी, कोई नेता इसे लाठी तंत्र नहीं बना सकते

Saturday, Dec 28, 2024-06:38 PM (IST)

पटना: आज लगातार 11वें दिन भी बीपीएससी अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरने पर बैठे हैं। इसी बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने छात्रों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि यह आंदोलन उनके भविष्य के लिए है।

इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में कोई भी परीक्षा बिना अनियमितता, भ्रष्टाचार और पेपर लीक के नहीं होती। यह मुद्दा बिहार के युवाओं और उनके भविष्य का है। प्रशांत किशोर ने कहा कि यहां आने से पहले बिहार के शिक्षा जगत से जुड़े लोगों, प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग चलाने वाले संस्थानों से चर्चा हुई। सबने मिलकर तय किया है कि बिहार के बच्चों के भविष्य के लिए... कल सभी छात्र, सभी युवा, उनके भविष्य की चिंता करने वाले लोग गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के नीचे एक साथ बैठेंगे और साथ मिलकर छात्र संसद में योजना तय की जाएगी कि बिहार के छात्रों का भविष्य कैसे बचाया जा सकता है।

पीके ने कहा कि ये पूरा आंदोलन छात्रों का है, इसका नेतृत्व छात्रों का ही होगा। बिहार लोकतंत्र की जननी है, कोई नीतीश कुमार, कोई नेता इसे लाठी तंत्र नहीं बना सकते।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static