किसी राजनीतिक मंच की फिलहाल घोषणा नहीं, जरूरत हुई तो नई पार्टी बनाएंगेः प्रशांत किशोर

5/5/2022 12:15:55 PM

 

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आज प्रशांत किशोर ने कहा कि वह बिहार में राजनीतिक पार्टी, मंच नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों से मिल रहा हूं, लोग चाहेंगे तो पार्टी बनाऊंगा। वहीं पीके ने कहा कि लोगों की सोच पर अमल करुंगा, 3-4 महीने में संवाद करूंगा।



प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज के लिए गांव-देहात जाऊंगा, 2 अक्टूबर से पश्चिम चपारण से पदयात्रा करेंगे। 3000 किमी. की जनयात्रा व्यक्तिगत तौर पर करेंगे। साथ ही उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के रहते बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है। बिहार आज 30 साल के लालू और नीतीश के राज के बाद भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है। विकास के कई मानकों पर बिहार आज भी देश के सबसे निचले पायदान पर है। बिहार अगर आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में आना चाहता है तो इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है। 



पटना में प्रशांत किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस...

  • जन सुराज की परिकल्पना को बिहार के जन-जन तक पहुंचाऊंगा
  • पिछले 3 दशक बिहार में लालू और नीतीश का राज रहा है
  • लालू के समर्थकों का मानना है कि उनके राज में सामाजिक विकास हुआ है
  • नीतीश के समर्थकों का मानना है कि उनके राज में आर्थिक विकास हुआ है 
  • दोनों के दावे में सच्चाई है। उनके दावे के बाद बिहार देश मे सबसे निचले पावदान पर है
  • आने वाले 10 वर्षों में अगर बिहार को अग्रणी राज्यों में पहुंचना है तो पिछले सोच से नहीं होगा
  • बिहार के लोग एक साथ अपने सोच को नहीं बदलेंगे तब तक बिहार का विकास नहीं हो सकता
  • जिसके अंदर बिहार को बदलने की क्षमता है वो आ सकते हैं
  • मैं कोई राजनीतिक पार्टी बनाने वाला हूं, ऐसा घोषणा मैं नहीं करने वाला
  • हमने 17 हज़ार लोगों से संपर्क किया है, उनमें अधिकांश लोगों से मिलने वाला हूं
  • पिछले तीन दिनों में डेढ़ सौ लोगों से मिला हूं
  • अगले 4 महीने में लोगों से मिलना उनसे संपर्क साधना जन सुराज का पहला लक्ष्य है
  • बाद में पार्टी बनती भी है तो ये प्रशांत किशोर की पार्टी नहीं होगी
  • गांव के लोगो तक पहुंचना जन सुराज के लिए लोगों को बताना
  • 2 अक्टूबर से मोतिहारी गांधी आश्रम से पैदल यात्रा की शुरुआत
  • साल के अंत मे 3 हज़ार की यात्रा करूंगा
  • जो लोग मिलना चाहते हैं उनसे मिलेंगे जन सुराज के परिकल्पना को बताएंगे
  • बिहार के बेहतरी के लिए अपनी बुद्धि शक्ति को देना चाहता हूं
  • पिछला अभियान कोविड के कारण मेरा खराब रहा अभी मेरा फोकस बिहार के लोगों से मिलना
  • अभी मेरे पास कोई पार्टी नहीं है अभी जन सुराज के परिकल्पना लोगों को बताना है

 

Content Writer

Nitika