विस चुनाव को लेकर पीके ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- खतरे में न डालें लोगों की जान

7/11/2020 1:39:15 PM

पटनाः बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष कोरोना के कारण चुनाव टालने की बात कह रहा है। इतना ही नहीं, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भी चुनाव टालने के पक्ष में नजर आए। इसी क्रम में अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधते चुनाव न करवाने की बात कही है।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि देश के कई राज्यों की तरह बिहार में भी करोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है, लेकिन सरकारी तंत्र और संसाधनों का एक बड़ा हिस्सा चुनाव की तैयारियों में लगा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी ये चुनाव नहीं करोना से लड़ने का वक्त है। लोगों की जिंदगी को चुनाव कराने की जल्दी में खतरे में मत डालिए।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी चुनाव टालने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना महामारी के बीच चुनाव कराए जाते हैं, तो बहुत कम मतदान प्रतिशत रह सकता है। साथ ही इससे लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।

Edited By

Ramanjot