बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह विफल, प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर हमला

Wednesday, Aug 09, 2023-08:39 AM (IST)

 

समस्तीपुरः जन सुराज के संस्थापक एवं प्रमुख रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार की नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में अवैध शराब का कारोबार को रोक पाने में राज्य सरकार पूरी तरह फैल हो चुकी है।

प्रशांत किशोर को समस्तीपुर जिले के खानपुर में पदयात्रा के क्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शराबबंदी से प्रदेश को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बिहार में शराब एवं बालू माफियाओं का बोलबाला है। जहां भी चले जाइए, वहां शराब एवं बालू का अवैध कारोबार जारी है।

वहीं चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के नाम पर राज्य मे शराब की दुकानें तो बंद कर दी, लेकिन शराब कि होम डिलीवरी जारी है। उन्होंने बताया कि हर साल बिहार को शराबबंदी के कारण प्रतिवर्ष 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है और ये पैसा शराब माफियाओं एवं पुलिस के हाथों में जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static