"अंतर्राज्यीय बस पड़ाव के रूप में विकसित होगा दिल्ली मोड़ बस स्टैंड", CM नीतीश ने दरभंगा में की बड़ी घोषणाएं

Saturday, Jan 11, 2025-02:53 PM (IST)

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दरभंगा जिले में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। साथ ही यह आश्वासन भी दिया है कि कमियों को जल्द पूरा किया जाएगा। सीएम ने कहा कि आप जानते हैं हम लोगों ने दरभंगा जिले में विकास का काफी काम कराया है फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गई है उसे पूरा करेंगे। 

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि दिल्ली मोड़ स्थित बस अड्‌डे को अंतर्राज्यीय बस पड़ाव के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे दरभंगा हवाई अड्‌डा हेतु आस-पास के जिलों से आने-जाने वाले यात्रियों के अलावा शोभन में प्रस्तावित एम्स के निर्माण के उपरान्त इलाज हेतु आने वाले मरीजों को भी काफी सुविधा होगी। साथ ही दरभंगा स्थित गंगासागर, हड़ाही एवं दिग्धी तालाब का सौंदर्गीकरण तथा तीनों तालाबों का एकीकृत कर विकास किया जाएगा। इससे बड़ी आबादी को नागरिक सुविधा उपलब्ध होगी।

नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने दरभंगा शहर के दोनार चौक के पास आरओबी निर्माण के स्थल का निरीक्षण किया है। अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि इसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराएं। दरभंगा शहर के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) तक दरभंगा-आमस हाईवे से एलिवेटेड रोड की सम्पर्कता प्रदान की जाएगी। इससे डीएमसीएच जाने वाले लोग शहर में प्रवेश किए बिना ही सीधे डीएमसीएच पहुंच जाएंगे जिससे शहर में जाम की समस्या नहीं होगी।

इसके अलावा एकमी चौक से लहेरियासराय टावर एवं कर्पूरी चौक होते हुए स्टेशन तक सड़क का चौड़ीकरण एवं आवश्यकतानुसार एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाएगा। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। 

अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं

  • शोभन बाईपास जिस पर प्रस्तावित एम्स का निर्माण हो रहा है को 4 लेन पथ के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे एम्स आने-जाने वाले पथ में जाम की समस्या नहीं रहेगी।
  • बाबा कुशेश्वरस्थान का सौंदर्गीकरण एवं विकास किया जाएगा। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना, स्नान, ठहराव आदि में सहूलियत होगी जिससे पर्यटक स्थल के रूप में इस स्थान को बढ़ावा मिलेगा।
  • मिथिला शोध संस्थान का आधुनिकीकरण एवं संरक्षण का कार्य कराया जाएगा। इससे मिथिला संस्कृति एवं भाषा को बढ़ावा मिलेगा।
  • असमा पुल (कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड) के पास से एसएच-56 तक बाईपास का निर्माण किया जाएगा। इससे कुशेश्वरस्थान बाजार में जाम की समस्या से निजात मिलेगी तथा श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static