"आलू, प्याज, टमाटर, भिंडी...कोई सब्जी 50₹ किलो से कम है क्या?"....अनुपूरक बजट से पहले महंगाई पर भड़के लालू
Friday, Jul 19, 2024-12:08 PM (IST)
पटना: नीतीश सरकार 22 जुलाई को बिहार विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेगी। इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने सब्जियों की महंगाई को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है। गुरुवार को उन्होंने सब्जियों के दाम को लेकर डबल इंजन सरकार पर निशाना एवं लोगों से सब्जी के बढ़े हुए दाम को पूछा।
लालू यादव ने एक्स पर किया पोस्ट
लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'क्या आपके यहां भी प्याज- 60₹ किलो, आलू- 50₹ किलो, लौकी- 65₹ किलो, परवल-75₹ किलो, भिंडी- 65₹ किलो, टमाटर- 140₹ किलो है? इसके आगे उन्होंने लिखा, 'क्या कोई सब्जी 50₹ किलो से कम है?'
बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सब्जियों की महंगाई को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य भी लगातार सोशल मीडिया पर सरकार की कार्यशैली पर बयानबाजी कर रही है।