पत्नी हारी मुखिया का चुनाव तो पोस्टमैन पति ने जलाए बंटने के लिए आए आधार कार्ड, वीडियो वायरल

10/31/2021 4:58:56 PM

 

छपराः बिहार के छपरा जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला मुखिया का चुनाव हार गई तो उसके पोस्टमैन पति ने बंटने के लिए आए आधार कार्ड ही जला दिए। वहीं किसी ने इस घटना का वीडियो बना दिया, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, मामला छपरा जिले के इसुआपुर प्रखंड का है, जहां पर एक महिला मुखिया का चुनाव हार गईं। इसके बाद उसके पोस्टमैन पति ने बंटने के लिए डाकघर आए आधार कार्ड जला दिए। वहीं इस घटना का किसी गांव वाले ने वीडियो बना लिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शैलेंद्र नाम का पोस्टमैन आधार कार्ड के साइज वाले कार्ड के बंडल जलाता नजर आ रहा है। यह आधार कार्ड गांव वालों के थे और बंटने के लिए आए थे।

बता दें कि शैलेंद्र की पत्नी सुमन देवी ने मुखिया पद का चुनाव लड़ा था, जे वो चुनाव हार गई। शैलेंद्र ने गांव वालों से बदला लेने के लिए 27 अक्टूबर को डाकघर पहुंचकर आग जलाई। इसके बाद एक-एक करके आधार जैसे कार्ड वाले लिफाफे आग में डालकर जला दिए। हालांकि अब वह आधार कार्ड जलाने की बात से इंकार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static