बिहार के 27 जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

9/24/2022 12:45:07 PM

पटनाः बिहार में लगातार मानसून एक्टिव है। जिसके चलते नदियां उफान पर हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानि शनिवार को 27 जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की आंशका जताई है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि पटना समेत नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, बेगूसराय, खगड़िया, शेखपुरा, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुंगेर, जमुई, सहरसा, सीतामढ़ी, शिवहर, भागलपुर और बांका में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली की भी संभावना जताई गई है। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील भी की है।

आने वाले 3-4 दिनों तक बारिश की संभावना
वहीं बीते शुक्रवार को औरंगाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, कैमूर, रोहतास, बक्सर, जमुई, पटना और बांका में हल्की और मध्यम बारिश हुई। पटना में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में आने वाले 3-4 दिनों तक बारिश रहने वाली है

Content Editor

Swati Sharma